जनरथ बसों में 8 फीसदी तक किराया कम होने की उम्मीद। 9 जनवरी को होनी है परिवहन निगम बोर्ड की बैठक। 440 जनरथ बसें चल रही प्रदेश में। 6000 से अधिक पैसेंजर डेली करते सफर।

LUCKNOW(6 Jan): रोडवेज की जनरथ बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को जल्द ही सस्ते सफर की सौगात मिलने वाली है। बोर्ड की 9 जनवरी को होने वाली बैठक में इन बसों का किराया कम करने की तैयारी कर ली गई है। निगम के अधिकारियों के अनुसार इन बसों का किराया 8 प्रतिशत तक कम किया जाएगा।

 

हाई एंड बसों से कम किराया

पिछले साथ 440 जनरथ बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया था। इन बसों का किराया सामान्य बसों से कुछ अधिक लेकिन हाई एंड बसों से काफी कम है। ऐसे में जब इन बसों में सफर 8 प्रतिशत और सस्ता हो जाएगा तो निश्चित ही सामान्य बसों में यात्रा करने वाले यात्री जनरथ की ओर रुख करेंगे।

 

डेली 6 हजार पैसेंजर्स

प्रदेश के कई शहरों में थ्री बाई टू और टू बाई टू वाली 440 जनरथ बसों का संचालन किया जा रहा है। डेली छह हजार से अधिक यात्री इन बसों में सफर करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए ये बसों पैसेंजर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं।

 

9 जनवरी को मिल सकती है मंजूरी

9 जनवरी को परिवहन निगम की होने वाली बोर्ड बैठक में जनरथ बसों का किराया कम किए जाने को मंजूरी मिल सकती है। गौरतलब है कि 4 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में वॉल्वो, स्कैनिया और शताब्दी बसों का किराया 18 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया था।

 

रेलवे की नई स्कीम... ऐसे करेंगे टिकट बुकिंग तो पूरा पैसा मिल जाएगा वापस!

 

 

कुछ इस तरह होगा दिल्ली का किराया

टू बाई टू- इन जनरथ बसों में दिल्ली के लिए अभी प्रति व्यक्ति किराया 930 रुपए है। आठ प्रतिशत कम होने पर इसमें 74.40 रुपए की कमी आएगी और किराया 856 रुपए हो जाएगा। थ्री बाई टू- इन बसों में एक यात्री को अभी दिल्ली तक के सफर के लिए 765 रुपए चुकाने होते हैं। इसमें आठ प्रतिशत की कटौती होने पर किराया 61.20 रुपए कम होकर मात्र 703 रुपए हो जाएगा।

 

रेलवे की नई स्कीम... ऐसे करेंगे टिकट बुकिंग तो पूरा पैसा मिल जाएगा वापस!

यहां हो रहा जनरथ बसों का संचालन

लखनऊ

कानपुर

इलाहाबाद

वाराणसी

गाजियाबाद

गोरखपुर

 

सफर के दौरान अब ट्रेन में मिलेगा होटल का खाना, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं ऑर्डर

 

जनरथ बसों का किराया कम किए जाने को लेकर पिछली बोर्ड बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया था. इन बसों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किराया कम किए जाने की तैयारी है.

एचएस गाबा

मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम

Posted By: Chandramohan Mishra