-लेमन टी और चटपटी चाट के साथ गंगा स्नान का मजा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम तट का नजारा शाम को देखते ही बन रहा है। दिन में श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद जैसे-जैसे दिन ढलता है स्थानीय लोगों की भीड़ शुरु हो जाती है। संगम घाट का किनारा और चटपटी चाट से लेकर खाने-पीने के अन्य जायकों से लोग खूब आनंद उठा रहे हैं। संगम में स्नान के साथ-साथ लोगों की पार्टी भी हो रही है। तट पर आने वालों का कहना है कि शाम ढलने के बाद का आनंद ही कुछ और है।

खाने पीने की सज जाती है दुकान

दिन में भीड़ के कारण घाट के नजदीक खाने पीने की दुकानें नहीं लग पाती हैं। जब शाम को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ छंटती है तो दुकानदर संगम तट के बिल्कुल पास आ जाते हैं। घाट किनारे दुकान लगाने वालों का कहना है कि शाम को ग्राहक बढ़ जाते हैं। सबसे अधिक डिमांड चाट और फुल्की के साथ चटपटा चना व भूजा की होती है। शाम को 5 से 6 बजे के बाद बिजनेस जोर पकड़ता है जो रात 10 बजे तक चलता है। श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। शाम के बाद से ही जो भीड़ जुटती है उसी में अच्छा बिजनेस हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि शाम को 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ हर दिन होती है।

Posted By: Inextlive