गूगल ने कर्नाटक संगीत की फेमस सेलिब्रेटी दिवंगत एमएस सुब्बालक्ष्मी की 97वीं जयंती के उपलक्ष्य में अपने पेज पर एक डूडल बनाया है. इस डूडल में सुब्बालक्ष्मी को तानपुरा पकड़े दिखाया गया. सुब्बालक्ष्मी ने डूडल में माथे पर लाल और काली बिंदी लगायी हुई है ये बिंदी उनकी पहचान मानी जाती थी. उनके साथ घटम तबला और मदंगम भी हैं.


तमिलनाडु के मदुरै में 16 सितंबर, 1916 को जन्मी इस संगीतकार के बचपन का नाम कुंजम्मा था. सुब्बालक्ष्मी संगीतमय माहौल में पली बढ़ी. उनकी गायिकी के प्रशंसकों में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरोजिनी नायडु और लता मंगेशकर समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल रही हैं.    सुब्बालक्ष्मी को म्यूजिक की फील्ड में उनके अप्रतिम योगदान के लिए पद्म भूषण, संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार, पद्म विभूषण, कालिदास सम्मान, संगीत कलानिधि और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.    1996 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. कर्नाटक संगीत जगत से यह सम्मान पाने वाली वह एकमात्र संगीतकार हैं. वर्ष 1977 में अपने पति त्यागराज सदाशिवम के निधन के बाद से उन्होंने गाना छोड़ दिया.    11 दिसंबर, 2004 को 87 वर्ष की उम्र में सुब्बालक्ष्मी का निधन हो गया.Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav