गूगल ने उतारा प्रीपेड डेबिट कार्ड खरीदारी के साथ एटीएम मशीन से अपनी रकम भी निकाल सकेंगे जानिए इसकी खासियतें.


go world with googleइंटरनेट दिग्गज गूगल इंक ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने ऐसा प्रीपेड डेबिट कार्ड लांच किया है, जिससे ग्राहक न सिर्फ खरीदारी कर सकेंगे, बल्कि इसके जरिए एटीएम मशीन से अपनी रकम भी निकाल सकेंगे. कंपनी ने यह कार्ड फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही लांच किया है.google wallet


इस कार्ड के जरिए ग्राहक अपने गूगल वॉलेट अकाउंट में जमा रकम का जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल वॉलेट ऑनलाइन पेमेंट सुविधा उपलब्ध कराने वाला एक स्मार्टफोन एप है. इसमें ग्राहकों को खरीदारी करने और एक दूसरे को रकम ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. गूगल ने एक बयान में कहा कि यह नया डेबिट कार्ड उन सभी जगहों पर स्वीकार किया जाएगा जहां मास्टर कार्ड स्वीकार किए जाते हैं. साथ ही एटीएम से भी इस कार्ड के जरिए रकम निकाली जा सकती है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक इस नए वॉलेट कार्ड को अपने ऑनलाइन अकाउंट से जोड़कर इसमें रकम डाल सकेंगे. साथ ही किसी अन्य वॉलेट कार्ड से रकम ट्रांसफर किए जाने पर इसमें रकम हासिल कर सकेंगे.Bilkul Free

गूगल ने अपने ब्लॉग पर एक बयान में कहा कि यह कार्ड पूरी तरह से मुफ्त है. कंपनी इसके लिए किसी तरह का मासिक या सालाना शुल्क नहीं लेगी. इस कार्ड से कंपनी को कारोबारी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने और ग्राहकों की खरीदारी आदतों की बेहतर जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी. इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कंपनी पूरी तरह से अपना क्रेडिट कार्ड बाजार में उतार सकती है. कंपनी की यह कार्ड लांच करने की योजना तब खटाई में पड़ गई थी जब गूगल के वॉलेट एंड पेमेंट ग्रुप के प्रमुख ओसामा बेडियर ने मई में कंपनी छोड़ दी थी. गूगल के प्रवक्ता ने कहा किया कि नए वॉलेट कार्ड से की जाने वाली खरीदारी की जानकारी का उपयोग विज्ञापन सेवाओं के लिए किया जाएगा. 

Posted By: Subhesh Sharma