गूगल ने मोटोरोला को खरीदने के बाद थर्स्डे को पहला नया स्मार्टफोन ' मोटो एक्स' अनवेल किया. इस फोन की खासियत है इसमें दिए गए पर्सनलाइजेशन और वॉइस कमांड्स के ऑपशंस.


मोटो एक्स गूगल कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन है. मोटो एक्स की सेल यू एस में अगस्त के एंड तक या फिर सितम्बर की शुरुआत से शुरू हो जाएगी.    मार्केट में ऑल्रेडी इतने प्लेयर्स हैं इसीलिए अपनी जगह बनाने के लिए कंपनी ने कलर कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन की स्ट्रैटेजी अपनाई है. इसके खास फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कलर्स की च्वाइस के अलावा आपको मिलेगा ऐसा सॉफ्टवेयर जिसकी हेल्प से आप सिर्फ बोलकर फोन को डायरेक्शंस दे सकते हैं. रिलीज किए गए ट्रेलर में दिखाया गया है कि आप फोन को बिना टच किए फोन में अलार्म भी लगा सकते हैं. इसके अलावा इसका हार्डवेयर भी बेहतरीन है. इसकी बॉडी आइफोन 5 की तरह स्लिम है पर स्क्रीन 4.7 इंच की है जो आइफोन 5 से बड़ी है.  
इस खास फोन को टेक्सास में एसेंबल किया जा रहा है जिसे ऑर्डर पर शिप किया जाएगा. आप फोन को ट्रेडिशनल तरीके से भी खरीद सकते हैं पर ट्रेडिशनल तरीके से आप सिर्फ ब्लैक और व्हाइट ही कलर के हैंडसेट्स खरीद पाएंगे.

Posted By: Surabhi Yadav