ग्लोबल स्तर पर कमजोर हो रहे गूगल ने मोटोरोला के साथ अपनी पार्टनरशिप को तोड़ने का बना लिया है मन.


22 महीनों से चल रही पार्टनरशिप सर्च इंजन गूगल ने मोबाइल कंपनी मोटोरोला से अब अलग होने का फैसला कर लिया है. गूगल और मोटोरोला की ये पार्टनरशिप 22 महीने से चल रही थी, जिसे गूगल अब खत्म करने जा रहा है. गूगल ने मोटोरोला को अब लिनोवो को 2.91 डॉलर में बेचने पर सहमति जताई है. गूगल को नुकसानगूगल ने घोषणा की है कि गूगल मोटोरोला के मर्ज होने के साथ हासिल तकरीबन 17 हजार पेटेंट में से ज्यादातर अपने पास रखेगा. गूगल ने मोटोरोला को साल 2012 में 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था. इन्वेस्टिगेशन कंपनी आईडीसी के मुताबिक गूगल को फोन हार्डवेयर कारोबार में अच्छे खासे कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर गूगल की ग्लोबल मार्केट पड़ रहा है. गूगल की स्मार्टफोन बाजार की हिस्सेदारी घटकर 1 प्रतिशत रह गई है, जो कि पिछले साल 2.3 प्रतिशत थी.   
Hindi news from Business news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma