मोबाइल पर कई तरह के वीडियो गेम्स खेलना तो हम सब की हैबिट है ही लेकिन जनाब आजकल कई पॉपुलर वीडियो गेम्स में एक ऐसा वायरस आया हुआ है जो वीडियो गेम्स खेलने वाला का खेल बिगाड़ सकता है। यानि कि उनके फोन को खराब करने के साथ ही उनका पर्सनल डाटा भी चुरा सकता है। सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट की रिपोर्ट के बाद Google सभी स्‍मार्टफोन यूजर्स को एलर्ट भेज रहा है।

इन दिनों डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं बल्कि मोबाइल यूजर्स खतरनाक वायरस का शिकार बनते नजर आ रहे हैं। हाल ही में 22 यूटिलिटी ऐप्स में एडवेयर नाम का एक वायरस आने से Google ने उन्हें अपने Play Store से उड़ा दिया, लेकिन तब तक उन्हें यूज कर रहे तमाम यूजर्स के फोन वायरस इन्फेक्टेड हो चुके थे। अब Google ने एक और वायरस पकड़ा है जो कई पॉपुलर गेम्स के द्वारा मोबाइल और उनके पर्सनल डाटा को निशाना बना रहा है। इस मोबाइल वायरस का नाम है 'AdultSwine'। मोबाइल यूजर्स को अपना निशाना बनाने के लिए यह बहुत ही खतरनाक चाल चलता है। गूगल ने सिक्योरिटी एजेंसी Check Pointकी रिपोर्ट के बाद इन मोबाइल वीडियो गेम्स को अपने Play Store से हटा दिया है, लेकिन अपने फोन पर इंस्टॉल कर चलाने वाले यूजर्स के लिए वही खतरा अब भी बरकरार है।

 

कैसे बनाता है Smartphones को निशाना
Check Pointसमेत गूगल ब्लॉग में यह बताया जा रहा है कि मोबाइल वीडियो गेम्स में मौजूद 'एडल्ट स्वाइन' नाम का यह मालवेयर या कहें की खतरनाक सॉफ्टवेयर यूजर्स को कई तरह के एडल्ट विज्ञापन दिखाता है और बड़ी चालाकी से यूजर्स को लालच देता है कि कि वो उसकी प्रीमियम सर्विस कैसे यूज कर सकते हैं। तमाम यूज़र्स 'एडल्ट स्वाइन' के इस जाल में फंस चुके हैं और इस कारण इन सभी यूजर्स का तमाम पर्सनल डाटा कई बड़े साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग सकता है। दरसल ये पॉपुलर वीडियो गेम ऐप्स खतरनाक साइबर क्रिमिनल्स का सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं।

 

आपके स्मार्टफोन की मेमोरी हो जाएगी 1 TB, बस करना होगा ये काम


Google ने उठाए ये कदम
अपने यूजर्स यानी कि Android फोन यूजर्स की डिवायसेस की सुरक्षा के लिए Google ने पहला कदम उठाते हुए इन सभी मोबाइल ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया और उनके डेवलपर्स के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इसके अलावा जिन यूजर्स ने यह मोबाइल एप्स अपने फोन में इंस्टॉल कर रखी हैं Google द्वारा उन्हें लगातार वॉर्निंग मैसेज भेजे जा रहे हैं ताकि वो जल्दी से जल्दी इन मोबाइल एप्स को अपने फोन से रिमूव कर दें।

गया सेल्फी स्टिक का जमाना, लॉन्च हुआ ऐसा स्मार्टफोन केस, जो ड्रोन बनकर खींचेगा आपकी सेल्फी!

 

कई मिलियन Users द्वारा इंस्टॉल किए जा चुके इन खतरनाक मोबाइल ऐप्स में से कुछ पॉपुलर ऐप के नाम ये हैं - Subway Banana Run Surf, Five Nights Survival Craft, Mcqueen Car Racing Game,Paw Puppy Run Subway Surf, Shin Hero Boy Adventure Game, Drawing Lessons Lego Ninjago,Addon Sponge Bob for MCPE, Addon GTA for Minecraft PE।

 कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका

Posted By: Chandramohan Mishra