- विरोध करने पर मोहल्ले के लोगों से मारपीट, लोगों ने थाने पहुंच की शिकायत

GORAKHPUR: रामजानकी नगर स्थित कौशलपुरम मोहल्ले में स्थित एक पार्क पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई है। रविवार को पार्क पर कब्जा करने पहुंचे मनबढ़ों ने विरोध करने पर मोहल्लेवालों को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मनबढ़ों ने लोगों से हाथापाई करते हुए पार्क में तोड़फोड़ की है। मनबढ़ों के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने चिलुआताल थाने का घेराव किया। उन्होंने दो नामजद समेत 12 मनबढ़ों के खिलाफ तहरीर दी है। उनका कहना है कि वे किसी भी सूरत में पार्क पर कब्जा नहीं होने देंगे।

किया थाने का घेराव

कौशलपुरम मोहल्ले में एक पार्क है। शनिवार को कुछ लोगों ने पार्क की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इसकी जानकारी जब मोहल्ले के लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध किया। कब्जा करने वाले उनसे उलझ गए जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मनबढ़ भाग गए। रविवार दोपहर एक बार फिर लग्जरी गाड़ी से एक दर्जन मनबढ़ पहुंचे और मोहल्ले में घूम-घूम कर धमकी देने लगे। मनबढ़ों के हाथ में असलहा था। उनका कहना था कि कब्जा के रास्ते में जो भी आएगा उसकी जान चली जाएगी। उन्होंने पार्क में मौजूद गमलों और पौधों को भी तोड़ दिया। कुछ लोगों ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने उन्हें पीट दिया। इस घटना के बाद एकजुट होकर मोहल्ले के लोगों ने चिलुआताल थाने का घेराव किया। उन्होंने इस मामले में दो नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में कॉलोनीवासियों ने एडीजी दावा शेरपा से भी शिकायत की। एडीजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Posted By: Inextlive