GORAKHPUR : गोरखपुर से लेकर नोयडा तक उड़ीसा का गांजा बिक रहा है. उड़ीसा के भुवनेश्वर से आने वाले स्मगलर्स लोगों को गांजा सप्लाई कर रहे हैं. उड़ीसा से गांजा की खेप पहले नेपाल या फिर बिहार पहुंचती है. फिर कैरियर के माध्यम से गांजा वाया गोरखपुर नोयडा पहुंचाया जाता है. इसका खुलासा क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ है. दो दिन पहले गांजा के साथ पकड़े गए युवक ने इस बात का खुलासा किया है. पुलिस अब गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क ध्वस्त करने की कोशिश में जुटी है.


बिछिया कालोनी का राजू बना नया स्टाकिस्ट दो दिन पहले रेलवे स्टेशन रोड से पुलिस ने बिहार के गोपालगंज, कैथवलिया, हजियापुर निवासी अभय यादव को गांजा के साथ अरेस्ट किया। क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह बिछिया कालोनी के राजू को सप्लाई देने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि गांजा उड़ीसा के भुवनेश्वर से आता है। नेपाल और बिहार में उसकी खेप पहुंचाने वाले तस्कर गोरखपुर के रास्ते गांजा नोयडा भेजते हैं। साधु यादव का सहयोगी रहा है अभय


पुलिस का कहना है गांजा के साथ पकड़ा गया अभय, बिहार के साधु यादव से जुड़ा था। उनके साथ वह बतौर गनर भी काम कर चुका है। इसके अलावा वह गोपालगंज के एक बिजनेसमैन के मर्डर का आरोपी है। इसकी जांच सीबीसीआईडी में चल रही है। महंगे सूटकेस में कपडों के भीतर रखकर उड़ीसा से आने वाली गांजा की खेप लेकर गोरखपुर आता है। गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी अभय पर अपहरण का केस दर्ज है। वह उड़ीसा से गाजा की खेप मंगाकर गोरखपुर, नोयडा तक सप्लाई करता है। उसने साधु यादव के जुड़े होने की बात बताई है। लक्ष्मण राय, सीओ क्राइम ब्रांच

गोरखपुर में पकड़े गए अभय के खिलाफ यहां मर्डर का केस दर्ज है। राजनीतिक लोगों से भी उसके संबंध रहे हैं। दिनेश कुमार, प्रभारी, नगर थाना, गोपालगंज

Posted By: Inextlive