GORAKHPUR: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था भारी बदलाव किया गया है। सोमवार दोपहर तीन बजे से लेकर मंगलवार सुबह तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए हर चौराहे पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान किसी तरह के वाहन को चलने नहीं ि1दया जाएगा।

इस रास्ते से होकर जाएंगे वाहन

-फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। मेडिकल कालेज, खजांची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाईपास, चारफाटक ओवरब्रिज, मोहद्दीपुर होते हुए आवागमन करेंगे।

- फरेन्दा की ओर जाने वाली सवारी गाडि़यां औरं निजी बसें रेलवे स्टेशन, सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज, जेल बाईपास, पादरी बाजार चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए मेडिकल कालेज रोड से अपने आवागमन करेंगी।

-नौसड़, टीपी नगर, आजाद चौक के तरफ से आने वाले वाहनों को जो महराजगंज जिले की तरफ जाएंगे उन्हें पैडलेगंज, मोहद्दीपुर से चारफाटक ओवरब्रिज, जेल बाईपास, पादरी बाजार चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए मेडिकल कालेज रोड से आवागमन करेंगे।

-कुशीनगर से आने वाले भारी वाहनों को कूड़ाघाट तिराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए खोराबार बाईपास, देवरिया जिले से आने वाले वाहनों को खोराबार तिराहा से रामगढ़ ताल, देवरिया बाईपार तिराहा, टीपी नगर, नौसढ़ के रास्ते आएंगे।

-टीपी नगर, रूस्तमपुर चौराहा, पैडलेगंज चौराहा से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेगा।

-मोहद्दीपुर चौराहा, खजांची चौराहा, कूड़ाघाट चौराहा, बरगदवा तिराहे से शहर में नहीं आएंगे।

-कचहरी चौराहा, काली मंदिर तिराहा, पुलिस लाइन और गोलघर चौराहा वाहन नहीं चलेंगे।

-ट्रैफिक तिराहा, पुलिस लाइंस और गोलघर, असुरन चौक से काली मंदिर तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

Posted By: Inextlive