GORAKHPUR : लोकसभा चुनाव के पहले शहर की सरकार ने डेवलपमेंट के लिए बजट तय कर लिया है. सैटर्डे को जीएमसी कार्यकारिणी की बैठक में 2014-15 के लिए एक अरब 87 करोड़ पांच लाख का बजट पास किया गया. कार्यकारिणी ने इस पर मुहर लगा दी है. कार्यकारिणी के बाद अब बोर्ड की मीटिंग की तैयारी में पार्षद जुट गए हैं.


हजरतगंज की तरह नजर आएंगी लाइट्स जीएमसी कार्यकारिणी की नौंवी बैठक में आय और खर्च के मद में बजट तय करने के साथ- साथ अन्य मुद्दों पर मुहर लगी। डिप्टी मेयर जियाउल इस्लाम ने बताया कि सिटी के सभी प्रमुख सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स को बदला जाएगा। एलईडी वाली लाइट्स लगाकर बिजली बचाने के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाई जाएगी। हजरतगंज की तरह शास्त्री चौराहा, गणेश चौराहा, स्टेशन रोड को सजाया जाएगा। नकहा रोड का कंस्ट्रक्शन, जेल रोड पर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक गेट, राजघाट में स्तूप का निर्माण कराया जाएगा। मोहद्दीपुर, 10 नंबर बोरिंग, रेती चौक सहित कई जगहों पर हाई मास्ट लैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। महादेव झारखंडी मंदिर रोड की फिर हुई चर्चा


महादेव झारखंडी मंदिर रोड का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। इसके लिए कार्यकारिणी ने अनुमति दे दी है। हालांकि इस पर इसके पहले की मीटिंग में भी चर्चा हो चुकी है। महाशिवरात्रि के मेले को लेकर इस सड़क का कंस्ट्रक्शन बेहद जरूरी है। लेकिन कंस्ट्रक्शन के अभाव में पब्लिक को काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ती है। बजट पास होने से डेवलपमेंट के कामों को गति मिलेगी। इसमें जीएमसी की कमाई और खर्च समाहित है। जियाउल इस्लाम, डिप्टी मेयर

सिटी के डेवलपमेंट को देखते हुए कई फैसले लिए गए हैं। कार्यकारिणी में मौजूद सदस्यों ने सभी कामों पर सहमति जताई है। लेकिन इस बजट का यूज पार्लियामेंट इलेक्शन के बाद हो सकेगा। डॉ। सत्या पांडेय, मेयर

Posted By: Inextlive