यूपी के गोरखपुर शहर के लोगों में अपनी हेल्थ को चुस्त दुरस्त रखने के लिए जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. शहर के हर पार्क में जहां सुबह सुबह लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर संजीदा नजर आ रहे हैं. वहीं डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंत देव ने खुद की और शहर की फिटनेस को लेकर साइकलिंग शुरू कर दी है. डीएम आवास से दोनों अधिकारी करीब 22 किमी. तक साइकलिंग करते हैं. सबसे खास बात यह है कि ये दोनों वरिष्‍ठ अधिकारी अपनी इस साइकिलिंग के दौरान पूरे शहर की सेहत को भी सुधारने की पूरी कोशिश करते हैं।

यूपी के गोरखपुर शहर के दो वरिष्ठ अधिकारी डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंत देव अपनी साइकिलिंग के द्वारा पूरे शहर की आबो हवा को परखते हुए यहां की तमाम समस्याओं को भी दूर करने में लगे हुए हैं। शहर में कहीं अतिक्रमण की समस्या हो, जाम या अराजकता हो, साइकिलिंग के दौरान उस सब समस्याओं का हल भी तलाशते हुए चलते हैं। आइए मिलिए इन दो अधिकारियों से जो अपनी सेहत के साथ साथ पूरे शहर की हेल्थ को फिट करने में लगे हुए हैं।

 


इन दोनों अधिकारी अपनी साइकिलिंग से सभी लोगों को यह फिटनेस मंत्र भी देना चाहते हैं कि दिन के 24 घंटों में से सिर्फ डेढ़ से दो घंटे निकालकर हर कोई अपनी सेहत को फिट एण्ड फाइन बना सकता है।

 

Posted By: Inextlive