GORAKHPUR: 11 जनवरी से स्टार्ट होने वाले गोरखपुर महोत्सव का खाका तैयार हो चुका है. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में जहां गोरखपुराइट्स को अनलिमिटेड मस्ती करने का मौका मिलेगा. वहीं बॉलीवुड और भोजपुरी नाइट्स में जबरदस्त धमाल भी मचेगा. इसके साथ ही अलग-अलग स्पॉट्स पर कॉम्प्टीशन का दौर भी चलेगा जिसमें गोरखपुर के हुनरमंद बच्चों का डिफरेंट फील्ड में हुनर परखा जाएगा. पहले दो दिन एक दर्जन से ज्यादा प्रोग्राम्स शेड्यूल्ड हैं वहीं तीसरे दिन करीब आधा दर्जन प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाना है. इसमें कॉम्प्टीशन से लेकर कल्चरल प्रोग्राम तक शामिल हैं.

- तीन दिनों तक महोत्सव में छाए रहेंगे अलग-अलग रंग

- तीनों दिन कॉम्प्टीशन से लेकर कल्चरल परफॉर्मेस का चलेगा दौर

दोपहर 12 बजे इनॉगरेशन
गोरखपुर में 11 जनवरी को ऑर्गनाइज होने वाले इस प्रोग्राम की शुरुआत यूं तो सुबह 10 बजे से ही हो जाएगी। इस दौरान गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में डीबेट कॉम्प्टीशन, जबकि दीक्षा भवन के साथ संवाद भवन में ही क्विज, एस्से कॉम्प्टीशन के साथ ही डिफरेंट प्लेसेज पर बैडमिंटन, रेसलिंग और शूटिंग कॉम्प्टीशन की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन महोत्सव का ऑफिशियल इनॉगरेशन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी के मेन स्टेज पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसके बाद पूरा दिन कॉम्प्टीशन का दौर जारी रहेगा।

पहले और तीसरे दिन बॉलीवुड नाइट
महोत्सव को खास बनाने के लिए इस बार दो दिन बॉलीवुड और एक दिन भोजपुरी नाइट ऑर्गनाइज की जाएगी। पहले दिन जहां बॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन गोरखपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड में बने मेन स्टेज पर जलवा बिखेरेंगे, वहीं दूसरे दिन रविकिशन और मालिनी अवस्थी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी। आखिर दिन क्लोजिंग सेरेमनी जोकि गोरखनाथ मंदिर में ऑर्गनाइज होगी, इसमें अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल भजन पेश करेंगी। वहीं बॉलीवुड नाइट में ललित पंडित, शान, भूमि त्रिवेदी, अनुराधा पौडवाल के साथ ही मिमिक्री आर्टिस्ट जिमी मोजेज की परफॉर्मेस देखने को मिलेगी।

यह है प्रोग्राम
11 जनवरी -

प्रोग्राम टाइम वेन्यू

डीबेट 10 बजे से दीक्षा भवन

क्विज 10 बजे से दीक्षा व संवाद भवन

एस्से 10 बजे से दीक्षा भवन

चेस मेट 10 बजे से बैडमिंटन हॉल डीडीयूजीयू

गेम इवेंट 10 बजे से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

शूटिंग 10 बजे से आरपीएसएफ शूटिंग रेंज

साइंस फेयर 10 बजे से आर्ट फैकेल्टी डीडीयूजीयू

फिल्म फेस्टिवल 12 बजे से एसआरएस सिनेमा

वुमंस इवेंट 2 बजे से यूनिवर्सिटी आर्ट फैकेल्टी

इनॉगरल 12 बजे से मेन स्टेज वेन्यू

सबरंग 3 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

कथक डांस 5 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

बॉलीवुड नाइट 8 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

 

12 जनवरी -

हाफ मैराथन 8 बजे से सिटी एरिया

योगा 8 बजे से आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी

गेम इवेंट 10 बजे से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

चेस मेट 10 बजे से बैडमिंटन हॉल, डीडीयूजीयू

शूटिंग 10 बजे से आरपीएसएफ शूटिंग रेंज

साइंस फेयर 10 बजे से यूनिवर्सिटी आर्ट फैकेल्टी

फ्लावर शो 10 बजे से मेन ग्राउंड

फिल्म फेस्टिवल 12 बजे से एसआरएस सिटी मॉल

वुमंस इवेंट 2 बजे से यूनिवर्सिटी आर्ट फैकेल्टी

फैंसी ड्रेस 10 बजे से संवाद भवन

मंथन 11 बजे से दीक्षा भवन

एक्ट प्ले 2 बजे से दीक्षा भवन

स्कूल कॉम्प्टीशन 10 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

कल्चरल प्रोग्राम 4 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

लोक रंग 5.30 से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

सोन चिरैया 7 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

भोजपुरी नाइट 8.30 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

 

13 जनवरी -

पेंटिंग कॉम्प्टीशन 10 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

गेम इवेंट 10 बजे से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

टैलेंट हंट 10 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

क्लोजिंग सेरेमनी 4 बजे से स्मृति भवन, गोरखनाथ मंदिर

सबरंग 5 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

बॉलीवुड नाइट 7 बजे से मेन स्टेज, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive