गोला के साईजोत तिराहा के पास से मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाश को नाइन एमएम पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

-बालू ठेकेदार से मांगी गई थी दस लाख की रंगदारी

-मुन्ना बजरंगी गैंग का शातिर अपराधी है धनेश यादव

- मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और गोला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

GORAKHPUR:
गोला के साईजोत तिराहा के पास से मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाश को नाइन एमएम पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियों सवार छह बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने बालूघाट के एक ठेकेदार से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश में लगी थी।

सर्विलांस सेल से मिली जानकारी
एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि ठेकेदार के पास रंगदारी का फोन आने के बाद ही पुलिस टीम लगी थी। सर्विलांस सेल की मदद से रविवार को तीन लग्जरी वाहनों में बदमाशों के आने की सूचना स्वॉट टीम को मिली। क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम ने गोला पुलिस से संपर्क कर मौके पर पहुंच गई। साईजोत तिराहा के पास बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दो वाहन पर सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान उरूवा बाजार थाना क्षेत्र के अड़वा निवासी धनेश यादव, कैंट के नहर रोड निवासी मनीष कन्नौजिया, झंगहा के पकड़ीपार निवासी अभय यादव, दाउदपुर निवासी विवेक तिवारी उर्फ सोनू तिवारी, गगहा के घिसड़ी निवासी लोरिक के रूप में हुई।

ये बदमाश हुए फरार
आजमगढ़ के महराजगंज निवासी रामजीत यादव, गोला के बारानगर निवासी जय प्रकाश यादव, उरूवा के मठभताड़ी निवासी दुर्गेश यादव, गोला के नरायनपुर निवासी इंद्रेश तिवारी उर्फ मोनू, खोराबार के पथरा निवासी अजीत यादव, गोला निवासी राजू यादव के रूप में हुई।

-पकड़ा गया धनेष यादव कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी गैंग का शातिर व सक्रिय सदस्य है। मुन्ना बजरंगी के नाम पर हत्या व रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल रहने के दौरान विगत कुछ माह पूर्व एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

-अभियुक्त मनीष कन्नौजिया व विवेक तिवारी कुख्यात अभियुक्त रामजीत यादव के साथ मिलकर सन 2012 में शहर के छात्रसंघ चौराहे पर हुए चर्चित शूटआउट कांड में शामिल रहे हैं।

अभियुक्तों के पास से बरामदगी

-एक नाइन एमएम पिस्टल व जिंदा कारतूस

-तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा

-एक फार्चयूनर गाड़ी

- एक टाटा सफारी

गिरफ्तार करने वाली टीम
गोला निरीक्षक नासिर हुसैन, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी दीपक कुमार, एसएसआई रविद्र यादव, आशीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विपेंद्र मल्ल, राजमंगल सिंह, शशिकांत राय, कामेश्वर दुबे, कांस्टेबल रशिद अख्तर, सनातन सिंह, मोहसिन खां, कुतुबुदीन, शिवानंद उपाध्याय, धर्मेद्र नाथ तिवारी, विजय प्रकाश द्विवेदी, नमित मिश्रा, गणेश शंकर पांडेय शामिल रहे। इस कामयाबी पर एसएसपी ने टीम को बधाई दी।

Posted By: Inextlive