GORAKHPUR: प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिया है कि इसको बनाने व बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे। बार-बार शिकायत मिलने पर गीडा स्थित एक फैक्ट्री को देर रात सीओ कैंपियरगंज रोहन बोत्रे, तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा, एसओ सहजनवा सत्य प्रकाश सिंह की संयुक्त टीम ने गीडा सेक्टर 13 स्थित याना प्लास्टिक फैक्ट्री में छापा मारा। जहां भारी मात्रा में प्लास्टिक के सामान निर्मित कराते हुए पकड़े गए। मौके पर टीम ने 56 बोरा निर्मित प्लास्टिक, 25 बोरा अर्धनिर्मित व प्लास्टिक और सामान बनाने वाली मशीन को बरामद कर फैक्ट्री को सीज कर दिया। फैक्ट्री में मौजूद आठ व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि फैक्ट्री का संचालक विष्णु गुप्ता निवासी हुमायूंपुर दक्षिणी गोरखपुर का रहने वाला है। सीओ कैम्पियरगंज रोहन बोत्रे ने बताया कि शिकायत के बाद छापेमारी की गई है। जहां अवैध प्लास्टिक के सामान का निर्माण हो रहा था। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाने साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive