-एसएसपी ने बनाई 27 टीमें, जारी हुआ मोबाइल नंबर

-शहर में 11 तो देहात के क्षेत्रों में काम करेगी 16 टीम

GORAKHPUR: जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमें थानावार काम करेंगी। शहर से लेकर देहात तक के इलाकों में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता के निर्देश पर 11 टीमें शहर में काम करेंगी तो 16 टीमों को दूर-दराज के एरियाज में तैनात किया गया है।

एसएसपी का कहना है कि इस व्यवस्था से एंटी रोमियो स्कवायड का दायरा बढ़ गया है। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मार्केट और अन्य पब्लिक प्लेस पर होने वाली घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। किसी प्रकार की सूचना देने के लिए सभी टीमों का सीयूजी नंबर एलाट कर दिया गया है।

सीधे फोन से दीजिए सूचना, पहुंचेगी टीम

शोहदों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्कवायड बनाया गया था। लेकिन इस स्कवायड का कामकाज सीमित रह गया था। किसी तरह का क्राइम होने पर महिलाएं सीधे सौ नंबर को सूचना देती थीं। इससे पुलिस के पहुंचने, थानों के चक्कर लगाने में काफी विलंब होता था। इन परिस्थितियों में शोहदे बच निकलते थे। महिलाओं के साथ होने वाले क्राइम की रोकथाम में प्रॉब्लम आती है। इसको देखते हुए जिले में कुल 27 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों के प्रभारियों का मोबाइल नंबर पब्लिक प्लेस पर लगाया जाएगा। ताकि किसी तरह की घटना होने पर महिलाएं सीधे सूचना देकर मदद पा सकें।

यह मिलेगा फायदा, तत्काल होगी मदद

-हर थाना में प्रभावी कार्रवाई के लिए टीमों का गठन

-सभी टीमों के पास वाहन, वायरलेस और मोबाइल फोन की सुविधा।

-स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, मार्केट में महिला सुरक्षा पुख्ता हो सकेगी।

-महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, 100 नंबर के अलावा नए सीयूजी पर सूचना दी जा सकेगी।

-घटनास्थल के अनुसार उस क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

-महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर आने वाली शिकायतों को सीधे ट्रांसफर किया जा सकेगा।

-पर्याप्त पुलिस बल होने से थानों का रूटीन कामकाज प्रभावित नहीं होगा। सभी टीमें अपनी जिम्मेदारी निबाहेंगी।

इन टीमों को शहर में दी गई जिम्मेदारी

प्रभारी नाम सीयूजी

महिला थाना इंस्पेक्टर डा। शालिनी सिंह 7839873190

प्रभारी एंटी रोमियो संदीप कुमार सिंह 7839873173

कोतवाल एसआई पंकज कुमार 7839873174

गोरखनाथ शैलेन्द्र कुमार 7839873182

राजघाट दयाशंकर यादव 7839873175

तिवारीपुर बृजेन्द्र सिंह 7839873176

कैंट विनोद कुमार सिंह 7839873179

खोराबार शैलेन्द्र कुमार शुक्ल 7839873180

शाहपुर बबलू कुमार 7839873188

महिलाओं के साथ होने वाली अपराध की सूचना पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी। मैक्सिम मुकदमा दर्ज करने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है। जिले में एंटी रोमियो स्कवायड का दायरा बढ़ा दिया गया है। सीयूजी नंबर पर सूचना देकर एंटी रोमियो स्कवायड की मदद ली जा सकेगी।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive