- बढ़ी भीड़

- छठ बाद शुरू हुई घर से वापसी, दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में जगह नहीं

- देहरादून और मुंबई जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में पहले से ही नो रूम की स्थिति

गोरखपुर

छठ बाद लोगों की घर से वापसी शुरू हो गई है। नौकरीपेशा, व्यवसाई और छात्र देहरादून, दिल्ली, पंजाब और मुंबई जाने के लिए परेशान हैं लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही। नवंबर तक सभी नियमित ट्रेनें पहले से ही फुल हैं। कंफर्म टिकट के लिए मारामारी मची है। बिहार से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी गिनती की रह गई हैं। स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते लोग रुटीन ट्रेनों की तरफ ही भाग रहे हैं।

शनिवार को 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में सीट के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग गए थे। तीन बजे के आसपास जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगी, यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते महिला और दिव्यांग सहित सभी बोगियां फुल हो गईं। जनरल बोगियों में सीट के लिए लोगों को धक्कामुक्की करनी पड़ी। जगह नहीं मिली तो दिव्यांग बोगी में सामान्य पुरुषों ने कब्जा जमा लिया। हालांकि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने खाली करा दिया। शाम 4.35 बजे तक ट्रेन चलने तक लोग पहुंचते रहे। कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर ही छूट गए। अधिकतर वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुई तो कई ने अपनी प्लानिंग ही बदल ली। गोरखधाम ही नहीं दिल्ली जाने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति और सप्तक्रांति की स्थिति यही नहीं। देहरादून और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में तो पहले से ही नो रूम की स्थिति बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि सोमवार तक यह भीड़ रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। लेकिन कंफर्म टिकटों का टोटा बरकरार रहेगा। हालाकि बिहार से दिल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों ने भीड़ को कम कर दिया है। रोडवेज और प्राइवेट बसों ने भी राह को कुछ आसान बना दिया है।

टीईटी को लेकर रेलवे ने बढ़ाई स्टेशन पर सतकर्ता

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सतकर्ता बढ़ा दी है। स्टेशन पर यात्रियों और रेलवे की निगरानी के लिए अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की गई है। 18 नवंबर को गोरखपुर परीक्षा देने पहुंचे आसपास क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की वापसी के लिए शाम को दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। एक लखनऊ जाएगी तो दूसरी वाराणसी रूट पर चलेगी।

रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को सुरक्षा अधिकारियों ने बैठक कर नीति निर्धारित कर ली। आरपीएफ पोस्ट के अलावा हेडक्वार्टर, रिजर्व कंपनी और रेलवे सुरक्षा विशेष बलों की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर रहेगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणजीत के अनुसार मुख्य सुरक्षा आयुक्त के दिशा-निर्देश पर त्योहारों को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। राजकीय रेलवे पुलिस के अतिरिक्त जवानों की भी व्यवस्था की गई है। रविवार को टीइटी में जुटने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अभ्यर्थियों की सूचना के लिए लगातार घोषणा कराई जाएगी। उन्हें निर्धारित प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में जगह दिलाने की कोशिश होगी। प्रयास रहेगा कि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न बढ़े।

Posted By: Inextlive