- फेस्टिव सीजन में बढ़ गई कई गुना भीड़

- घर वापस आने वाले लोगों की वजह से स्लीपर बना जनरल

GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन में लोगों का घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ट्रेन हो बस या फिर कोई दूसरा ट्रांसपोर्ट मीडियम, सभी हाउसफुल होकर ही चल रहे हैं। मगर सबसे अहम ट्रांसपोर्ट माने जाने वाले रेलवे के मुसाफिरों की मुसीबत इन दिनों कुछ ज्यादा बढ़ गई है। जहां ट्रेंस में कंफर्म टिकट पाने वाले पैसेंजर्स भी टेढ़े-मेढ़े होकर आने को मजबूर है, तो वहीं स्लीपर की हालत जनरल सी हो गई है। हालत यह है कि उनकी जर्नी सिरदर्द बन गई है, लेकिन मजबूरी में उन्हें सफर करना पड़ रहा है।

दिल्ली और मुंबई की राह तंग

पैसेंजर्स का लोड सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई की ट्रेंस पर है। इनमें जहां यहां से जाने वाली ट्रेंस खचाखच भरी हुई जा रही हैं, तो वहीं वहां से आने वाली ट्रेंस में भी कम भीड़ नहीं है। स्लीपर क्लास में तो लोग अपनी सीट पर किनारे दुबके बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं जिनको कंफर्म सीट नहीं मिल सकी है, वह गेट के आसपास सफर करने को मजबूर है। टिकट चेकिंग की बात करें तो भीड़ को देखते हुए काफी हिम्मत कर टीटीई अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जो काम उनके लिए कुछ मिनटों का है, उसमें उन्हें घंटों बर्बाद करने पड़ जा रहे हैं।

लेटलतीफी भी बढ़ा रही परेशानी

ट्रेंस में बैठने की व्यवस्था से जहां पैसेंजर्स परेशान हैं, वहीं ट्रेंस की लेटलतीफी उन्हें और परेशान कर रही है। दिल्ली और मुंबई रूट्स पर दौड़ने वालीं ट्रेंस इन दिनों दो-तीन घंटे लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। रविवार को वैशाली एक्सप्रेस की बात करें तो यह करीब साढ़े चार घंटे लेट गोरखपुर पहुंची, तो वहीं गोरखधाम को भी यहां पहुंचने में चार घंटे ज्यादा वक्त लग गया। इसी तरह मुंबई से आने वाली कुशीनगर हो या फिर एलटीटी इनके पैसेंजर्स को भी एक्स्ट्रा समय ट्रेन में बर्बाद करना पड़ा।

यह रही स्थिति

12553 - चार घंटे 19 मिनट

12556 - तीन घंटे 56 मिनट

12558 - दो घंटे 35 मिनट

12566 - दो घंटे छह मिनट

11015 - एक घंटे 16 मिनट

19037 - तीन घंटे दो मिनट

12542 - चार घंटे दो मिनट

यह स्पेशल ट्रेंस दे सकतीं है राहत

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब चलेगी

04924 - चंडीगढ़-गोरखपुर - 8, 15 नवंबर

04923 - गोरखपुर-चंडीगढ़ - 9, 16 नवंबर

02597 - गोरखपुर-सीएसटी - 10, 17 नवंबर

02598 - सीएसटी-गोरखपुर - 11, 18 नवंबर

05007 - रामनगर-हावड़ा - 9, 16 नवंबर

05008 - हावड़ा-रामनगर - 11, 18 नवंबर

05115 - छपरा-एएनवीटी - 6, 13, 20 नवंबर

05116 - एएनवीटी-छपरा - 7, 14, 21 नवंबर

04046 - एएनवीटी-गोरखपुर - 10 नवंबर

04045 - गोरखपुर-एएनवीटी - 11 नवंबर

Posted By: Inextlive