- 2 दिसंबर से शुरू हो रही यूनिवर्सिटी की एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट

- 23 नवंबर को होगा ट्रायल, सेलेक्ट होगी यूनिवर्सिटी टीम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अब टैलेंट का सम्मान गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देकर करेगी। विभिन्न कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट बनाई जाएगी जिन्हें पहली बार यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसकी घोषणा 2 से 4 दिसंबर के बीच डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होने वाली एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट के दौरान जाएगी। इस साल स्पो‌र्ट्स मीट का इनॉगरेशन वीसी प्रो। अशोक कुमार के साथ एशियाड में इंडिया को रिप्रजेंट कर चुके जेपी सिंह करेंगे। जबकि समापन पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे ओलंपियन अशोक कुमार विजेता खिलाडि़यों को प्राइज देकर सम्मानित करेंगे।

168 मेडल के लिए होगी टक्कर

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्पो‌र्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 2 से 4 दिसंबर के बीच एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट होगी। जिसमें यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी कॉलेज की टीम पार्टिसिपेट करेगी। 30 नवंबर तक सभी टीम अपना विवरण यूनिवर्सिटी के पास उपलब्ध करा दें। मीट में पुरुष और महिला वर्ग में टोटल 42 कॉम्प्टीशन में 168 मेडल के लिए खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देंगे। मीट के सभी गोल्ड मेडलिस्ट दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंगलौर स्थित राजीव गांधी हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में होने वाली आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी टीम को रिप्रजेंट करेंगे। 2 दिसंबर से शुरू हो रहे एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट के लिए 23 नवंबर को ट्रायल होगा। जिसमें यूनिवर्सिटी की फाइनल टीम सेलेक्ट की जाएगी। इस मौके पर डॉ। विजय चहल, डॉ। वीके सिंह, डॉ। राजवीर सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive