कौड़ीराम के बहुरेंगे दिन
2016-08-07T12:21:34+05:30Gorakhpur बांसगांव तहसील क्षेत्र के व्यवसायिक कस्बे कौड़ीराम के दिन अब जल्द ही बहुरेंगे चाहे जाम का झाम हो या सामुदायिक प्रसाधन की समस्या सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा जी हां यदि सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा कि तैयारी है तो अपना कौड़ीराम कुछ दिनों बाद बदलाबदला नजर आएगा इसके लिए उपजिलाधिकारी बांसगांव बलराम सिंह ने खुद पहल की है और समस्याओं के निष्पादन को लेकर कमेटी तैयार है इन समस्याओं को लेकर आई नेक्स्ट ने पहले ही प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद अधिकारी इस क्षेत्र के विकास को लेकर सजग हुए हैं
कौड़ीराम डाक बंगले पर आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी बांसगांव बलराम सिंह ने 21 सदस्यीय कमेटी गठित कर कौड़ीराम की तमाम समस्याओं को क्रमवार समाधान करने का सुझाव दिया. जिसके बाद एसडीएम बांसगांव को पदेन अध्यक्ष व सीओ बांसगांव को पदेन उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. कमेटी में एसओ बांसगांवए चौकी प्रभारी कौड़ीराम, कौड़ीराम विकास मंच के अध्यक्ष व भाकियू के महासचिव विनय कुमार शुक्ल समेत कस्बे के व्यापारियों व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है.
अतिक्रमण पर चोट
कमेटी गठित होने के साथ ही इसने काम शुरू कर दिया. पहला चोट यहां की प्रमुख समस्या अतिक्रमण और सड़क पर की गई. एसडीएम बांसगांव व एसओ बांसगांव के नेतृत्व में कमेटी ने कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों व वाहन चालकों से अतिक्रमण हटाने की अपील की. इस अवसर पर थानाध्यक्ष बांसगांव अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी कौड़ीराम धनंजय कुमार राय, विनय कुमार शुक्ल प्रदेश सचिव भाकियू एवं अध्यक्ष कौड़ीराम विकास मंच, विशाल चौरसिया, उमाशंकर राय, विरेंद्र चौरसिया, राहुल वर्मा, विश्वम्भर पांडेय, गंगा सागर पांडेय, नरेंद्र मिश्रा, मार्केंडेय नायक आदि मौजूद थे.