Gorakhpur: बांसगांव तहसील क्षेत्र के व्यवसायिक कस्बे कौड़ीराम के दिन अब जल्द ही बहुरेंगे. चाहे जाम का झाम हो या सामुदायिक प्रसाधन की समस्या सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. जी हां यदि सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा कि तैयारी है तो अपना कौड़ीराम कुछ दिनों बाद बदला-बदला नजर आएगा. इसके लिए उपजिलाधिकारी बांसगांव बलराम सिंह ने खुद पहल की है और समस्याओं के निष्पादन को लेकर कमेटी तैयार है. इन समस्याओं को लेकर आई नेक्स्ट ने पहले ही प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद अधिकारी इस क्षेत्र के विकास को लेकर सजग हुए हैं.


कौड़ीराम डाक बंगले पर आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी बांसगांव बलराम सिंह ने 21 सदस्यीय कमेटी गठित कर कौड़ीराम की तमाम समस्याओं को क्रमवार समाधान करने का सुझाव दिया। जिसके बाद एसडीएम बांसगांव को पदेन अध्यक्ष व सीओ बांसगांव को पदेन उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कमेटी में एसओ बांसगांवए चौकी प्रभारी कौड़ीराम, कौड़ीराम विकास मंच के अध्यक्ष व भाकियू के महासचिव विनय कुमार शुक्ल समेत कस्बे के व्यापारियों व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है। अतिक्रमण पर चोट
कमेटी गठित होने के साथ ही इसने काम शुरू कर दिया। पहला चोट यहां की प्रमुख समस्या अतिक्रमण और सड़क पर की गई। एसडीएम बांसगांव व एसओ बांसगांव के नेतृत्व में कमेटी ने कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों व वाहन चालकों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बांसगांव अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी कौड़ीराम धनंजय कुमार राय, विनय कुमार शुक्ल प्रदेश सचिव भाकियू एवं अध्यक्ष कौड़ीराम विकास मंच, विशाल चौरसिया, उमाशंकर राय, विरेंद्र चौरसिया, राहुल वर्मा, विश्वम्भर पांडेय, गंगा सागर पांडेय, नरेंद्र मिश्रा, मार्केंडेय नायक आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive