-केबल जलने से कई जगह प्रभावित रही सप्लाई

-सीएम के प्रोग्राम में बिजली कटने से मचा हड़कंप

GORAKHPUR: बरसात की वजह से शहर में बिजली की प्रॉब्लम बनी रही। बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से मोहद्दीपुर स्थित अयोध्यादास अपार्टमेंट में 70 परिवारों को पानी का संकट उठाना पड़ा। मंगलवार देर रात हुई बारिश में अपार्टमेंट के ट्रांसफॉर्मर का केबल जल गया था। इससे सुबह करीब चार बजे ही बिजली कट गई थी। बुधवार को अपार्टमेंट समिति ने निजी ठेकेदार से अपार्टमेंट का केबल बदलवाया। शाम को केबल बदलने के बाद अपार्टमेंट के मैनेजर ने निगम से आपूर्ति बहाल करने के लिए शटडाउन मांगा। लेकिन निगम की लापरवाही से शटडाउन नहीं दिया जा सका। काफी दौड़ भाग के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे बिजली बहाल हुई। नगरीय अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक उपभोक्ता ने फोन किया था। एसडीओ व अधिशासी अभियंता ने शटडाउन क्यों नहीं दिया नहीं इसके बारे में कुछ नहीं बता पाउंगा।

कई मोहल्लों में कटी रही बिजली

बक्शीपुर बिजली सब स्टेशन के रमदतपुर इलाके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ही बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इससे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में फाल्ट खोजकर सही किया गया। वहीं बुधवार को बारिश के दौरान कई ट्रांसफार्मर जल गए थे, कई जगहों पर तार भी टूट गए थे। गड़बड़ी ठीक किए जाने तक रुस्तमपुर, अलीनगर, तारामंडल, राप्तीनगर फेज फोर, शाहपुर, खोराबार सहित कई जगहों पर बिजली सप्लाई नहीं हो सकी थी। उधर, यूनिवर्सिटी फीडर का 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर फूंकने से प्रॉब्लम सामने आई। बुधवार को जानकारी होने पर आजमगढ़ से ट्रांसफॉर्मर मंगवाने की व्यवस्था की गई थी। गुरुवार शाम ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली आती जाती रही।

Posted By: Inextlive