GORAKHPUR: सिटी में फॉल्ट और ओवरलोडिंग की वजह से आए दिन बिजली की समस्या खड़ी हो रही है। शुक्रवार को जहां तारामंडल से जुड़े उपकेंद्र में अचानक फॉल्ट होने से कई इलाकों की सप्लाई ठप हो गई तो दूसरी ओर विजय चौराहे के पास केबिल जल जाने से दुकानों को सप्लाई बंद हो गई। बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह फॉल्ट और केबिल को ठीक कराया तब जाकर सप्लाई बहाल की जा सकी। तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े अमरावती निकुंज कॉलोनी में शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही। वहीं विजय चौक पर अचानक केबिल जलने से दर्जनभर दुकानों की बत्ती गुल हो गई। उसे ठीक कराया गया लेकिन दोबारा फिर खराबी आ गई। इसे लेकर दुकान मालिकों में गुस्सा रहा। दोपहर 12 बजे जाकर सप्लाई बहाल हो सकी।

यहां भी रही परेशानी

गुरुवार की देर रात दो बजे नौसड़ फीडर की अचानक सप्लाई बंद कर दी गई। इसके चलते खूनीपुर, छपिया, जैतपुर आदि इलाके प्रभावित रहे। वहीं, पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े इलाके मानस विहार कॉलोनी, इंद्रप्रस्थपुरम, शिवपुर सहबाजगंज, राप्तीनगर, शाहपुर आवास विकास कॉलोनी में भी रात को बत्ती गुल हो गई। एक घंटे बाद जाकर सप्लाई बहाल की जा सकी।

Posted By: Inextlive