Gorakhpur : गोल्ड की खरीदारी अचानक बढ़ गई है. नवरात्र चल रहा है तो लगन भी नजदीक है. मगर इस बढ़ी बिक्री का मेन रीजन दो दिन पहले अचानक डाउन हुए गोल्ड के रेट है. इससे न सिर्फ गोल्ड की खरीदारी बढ़ी है बल्कि ज्वेलरी के लिए लोग धड़ल्ले से गोल्ड के रेट फिक्स करा रहे हैं. गोल्ड की मार्केट ने डायमंड और प्लेटिनम को पूरी तरह ठंडा कर दिया है. जबकि डायमंड और प्लेटिनम यूथ की पहली पसंद है.


दो दिन में एक सप्ताह का बिजनेससराफा व्यापारी सुधीर कुमार जैन ने बताया कि गोल्ड के रेट डाउन होने से उसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। सैटर्डे को रेट डाउन होने के बाद गोल्ड की इतनी बिक्री हुई है, जितनी पूरे एक सप्ताह में होती है। गोल्ड की बढ़ी बिक्री ने डायमंड और प्लेटिनम पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया। हालांकि अभी कुछ लोग गोल्ड के रेट और डाउन होने के इंतजार में है। उम्मीद है कि मंडे को गोल्ड के रेट एक बार फिर डाउन होंगे। इससे गोल्ड की बिक्री अभी और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि होली के बाद नवरात्र स्टार्ट होने से गोल्ड की बिक्री इनक्रीज होती है, मगर रेट डाउन होने से डिमांड दोगुनी हो गई है। फिक्स करा रहे गोल्ड
सराफा व्यापारियों के मुताबिक लगन का सीजन अभी दूर है। मगर गोल्ड के रेट डाउन होने से लोगों ने गोल्ड की खरीदारी अभी से स्टार्ट कर दी है। वहीं कुछ लोगों ने ज्वेलरी खरीदने के बजाए गोल्ड का रेट फिक्स करा रहे हैं। सिटी के सभी मेन शोरूम में संडे को कस्टमर की भीड़ लगी रही। छुïट्टी होने से संडे को भी गोल्ड का रेट सैटर्डे वाला ही था।

Posted By: Inextlive