- आगे भी यूं ही सताएगी गर्मी, चढ़ेगा पारा

- 40 से ऊपर पहुंचा मैक्सिमम और 25 से ऊपर मिनिमम टेंप्रेचर

GORAKHPUR: मौसम की उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कभी सख्ती और कभी नर्मी लोगों का इम्तेहान ले रही है. एक बार फिर मौसम की यह उठापटक पिछले तीन-चार दिनों से देखने को मिल रही है. चार दिन पहले जहां मौसम की सख्ती परेशान कर रही थी और पारा लगातार 40 डिग्री के पार ठहरा था, पिछले दो दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिली. अब एक बार फिर टेंप्रेचर में उछाल आना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो आने वाले दिनों में मैक्सिमम टेंप्रेचर फिर ऊपर चढ़ेगा, मिनिमम में भी इजाफा होगा. वहीं आसमान भी साफ रहेगा. यानी गर्मी में इजाफा होगा.

सुबह से खिली तेज धूप

पिछले दो दिनों तक राहत देने के बाद मौसम का मिजाज सोमवार को फिर बदल गया. सुबह से ही तेज धूप खिली, जो वक्त बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई. इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम पारे में भी उछाल आया. दोपहर बाद भी मौसम की यह सख्ती जारी रही. शाम में उमस बढ़ी रही, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान रहे. सोमवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 43 डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Posted By: Syed Saim Rauf