GORAKHPUR: पर्यावरण की शुद्धता के स्तर को बनाए रखने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है. अपने आस-पास की हवा को साफ रखने के लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पौधों को लगाएं. इस पर विचार करते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से अप्रैल कूल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत समाज के जिम्मेदार लोगों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. शुक्रवार को गांधी गली, गोलघर स्थित बाल सदन स्कूल के कैंपस में पौधरोपण किया गया. एरिना एनीमेशन के डायरेक्टर विनीत चौरसिया के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, राजेश चौहान, संजीत मुखर्जी, फरहीन, शालिनी, कमल, प्रकाश, शशीन्द्र, सौरभ, सीमा, करिश्मा, हर्षिता, शिवम, एहतेशाम, रचित, सचिन, अभिनव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Posted By: Syed Saim Rauf