GORAKHPUR : गोरखपुराइट्स नहीं बल्कि पूर्वांचल के खिलाडिय़ों को मुंबई में एक्स इंडियन टीम मेंबर वसीम जाफर जैसे कई खिलाडिय़ों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. मुंबई में लगातार तीन साल से चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूर्वांचल से खिलाडिय़ों का सेलेक्शन किया जाएगा जिन्हें अलग-अलग पांच टीमों से खेलने का मौका दिया जाएगा.


सेडिका में होगी टैलेंट की पहचानमुंबई में ज्वाला स्पोट्र्स फाउंडेशन की ओर से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाता है। फाउंडेशन के चेयरमैन ज्वाला सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वसीम जाफर, अमोल मजूमदार, अविष्कार साल्वी और अभिषेक नायर जैसे कई नेशनल, इंटरनेशनल और आईपीएल के 45 से अधिक क्रिकेटर पार्टिसिपेट करते हैं। इनके साथ पूर्वांचल के खिलाडिय़ों को भी खेलने का चांस मिलेगा। इस टूर्नामेंट में मुंबई पुलिस, बांद्रा हीरोज, घटकोपर जेट्स, थाने मराठा और शिवाजी पार्क वारियर्स टीम पार्टिसिपेट करती है। ज्वाला ने बताया कि पूर्वांचल से टैलेंट निखारने के बाद इन्हीं टीमों से खिलाया जाएगा। पूर्वांचल के टैलेंट की पहचान 31 जनवरी को सेंट एंड्रयूज कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। सेलेक्शन ज्वाला सिंह के साथ डॉ। विनय सक्सेना करेंगे।

Posted By: Inextlive