Jamshedpur: ड्राइविंग लाइसेंस फीस को एक बार फिर कम कर दिया गया है. फीस कम होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में भी तेजी आयी हैै. काफी दिनों के बाद एक बार फिर से डीटीओ ऑफिस में लोगों की लंबी कतारें देखी जा रहीं हैैं.

तीसरी बार हुआ rate revise
हालांकि 1 जुलाई 2013 को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस फीस समेत कई तरह के टैक्सेज, फिटनेस सर्टीफिकेट आदि में रेट रिवाइजेशन हुआ था। इसके विरोध में ऑटो यूनियन वालों की ओर से राज्यव्यापी बंदी की गई थी। अब एक बार फिर रेट में अमेंडमेंट किया गया हैै। पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस फीस को कम करके 1,200 रुपए की जगह 800 रुपए कर दिया गया है।

रेवेन्यू पर पड़ रहा था असर
अक्टूबर मंथ में रांची में ट्रांसपोर्ट  डिपार्टमेंट की मीटिंग आर्गेनाइज की गई थी। इस मीटिंग में 1 सितंबर को लागू किये गए ड्राइविंग लाइसेंस के रिवाइज्ड रेट को लेकर चर्चा हुई। ड्राइविंग लाइसेंस फीस 400 से 1,200 रुपए कर देने से ड्राइविंग लाइसेंस फीस के एवज में रेवेन्यू काफी कम हो गया। इसके बाद से ड्राइविंग लाइसेंस फीस में कमी कर नये रिवाइज्ड रेट को 24 अक्टूबर से डिस्ट्रिक्ट में लागू कर दिये गए हैैं।

Driving license बनाने में आयी तेजी
ड्राइविंग लाइसेंस फीस में कमी आने से लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इस बात का अंदाजा दो महीने के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बढ़े हुए ग्राफ को देखकर लगाया जा सकता है। जहां सितंबर में केवल 61 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए वहीं अक्टूबर में डिपार्टमेंट 316 ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किये गए।
'नए रेट लागू होने के बाद से रेवेन्यू कलेक्शन में काफी इजाफा हुआ है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आने वाली अप्लीकेशंस में भी बढ़ोत्तरी हुई है.'
-जॉर्ज कुमार, डीटीओ, ईस्ट सिंहभूम

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive