श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सोमवार को राज्यपाल और कुलाधिपति लाल जी टंडन ने राजभवन में उच्च शिक्षा के विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान विश्वविद्यालयों समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के अफसरों को अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ पढ़ाया. उन्होंने रिसर्च वर्क में क्वालिटी पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने 8 मई तक सभी विश्वविद्यालयों को पारदर्शिता के साथ उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण सुनिश्चित को कहा. साथ ही, भविष्य में प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मई से ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया. सभी विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन समय से होना अनिवार्य है.

विवि का हो डिजिटलीकरण

राज्यपाल ने उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध कार्यो को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों और शिक्षकों में शोध कार्यो को बढ़ावा दें और उनमें गुणवत्ता लाने की भी प्राथमिकता जरूरी है. सभी विश्वविद्यालय की तमाम गतिविधियों का डिजिटलीकरण जरूरी है. इसके लिए हर विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम को बेहतर बनाने पर जोर दिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधार प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी लोग महसूस करने लगे हैं, लेकिन यह आवश्यक है कि हम उच्च शिक्षा के विकास कार्यो में और तेजी लाएं.

Posted By: Manish Kumar