- प्रदेश के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ बालक मिशन चलाये जाने का निर्णय लिया

- शनिवार को प्रदेश के सभी स्कूल, स्कूल कैंपस और खेलों के मैदान की साफ सफाई की जायेगी

LUCKNOW: प्राइम मिनिस्टर के स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ बालक मिशन चलाये जाने का डिसीजन लिया गया है। क्ब् नवम्बर से इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के पंचायती राज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर उदय वीर सिंह ने बताया कि स्वच्छ बालक मिशन के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी स्कूल, स्कूल कैंपस और खेलों के मैदान की साफ सफाई की जायेगी।

पांच दिन का प्रोग्राम प्लान

इसके लिए बकायदा पांच दिन का प्रोग्राम प्लान किया गया है। क्भ् नवम्बर को स्वच्छ भोजन, क्7 को व्यक्तिगत स्वच्छता, क्8 को शुद्ध और साफ पेयजल और क्9 नवम्बर को स्वच्छ शौचालय संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेगी।

ऑनलाइन प्रतियोगिता भी

डायरेक्टर पंचायती राज ने बताया कि भारत सरकार के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी इन दिनाें छोटे बच्चों को आनन्दित करने वाली गतिविधियां संचालित की जायेगी साथ ही ग्राम पुष्टाहार दिवस के आयोजन कर माताओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी।

Posted By: Inextlive