कानपुर स्थित लघु उद्योग निगम का निरीक्षण करने गये थे मंत्री सत्यदेव पचौरी। 80 फीसद कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर मुख्य दरवाजा करा दिया था बंद।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी सोमवार को सरकारी कर्मचारियों की अराजकता का शिकार बन गये। कानपुर स्थित लघु उद्योग निगम में सुबह निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री को जब 80 फीसद स्टाफ अनुपस्थित मिला तो उन्होंने मुख्य द्वार को बंद करा दिया और अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए। इससे नाराज कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर बाहर से ताला जड़ दिया और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मंत्री को कैद किए जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस की मदद से ताला खुलवा कर उन्हें बाहर निकाला गया। बायोमैट्रिक मशीन खराब मिली
दरअसल मंत्री सत्यदेव पचौरी सुबह 9.45 बजे उप्र लघु उद्योग निगम कार्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा छुट्टी जैसा था। एमडी केदारनाथ सिंह का दफ्तर भी बंद था। कार्यालय की बायोमैट्रिक मशीन भी काम नहीं कर रही थी। सभी अधिकारी और ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। मंत्री को देख चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जेनरेटर चलाया और कार्यालयों की बत्ती जलाई। इससे नाराज मंत्री ने प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। प्रमुख सचिव ने बताया कि एमडी चुनाव ड्यूटी पर मध्य प्रदेश गए हैं। करीब दस बजे मंत्री ने मुख्य द्वार अंदर से बंद करा दिया और रजिस्टर मंगाकर अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम के आगे क्रॉस लगा दिए। वहीं दूसरी ओर मुख्य द्वार बंद होने से बाहर कर्मचारियों का जमावड़ा लगने लगा और उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। ध्यान रहे कि इससे पहले भी सत्यदेव पचौरी राजधानी स्थित जिला उद्योग केंद्र और खादी भवन का औचक निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई कर चुके हैं।

राम मंदिर निर्माण की मांग : विहिप की धर्मसभा आज, दिल्ली में उमड़ेगा लाखाें राम भक्तों का जनसैलाब

Posted By: Mukul Kumar