फोटो-11 से 14.

- हरिद्वार पहुंचे सीएम, दक्ष मंदिर में किया वृक्षारोपण व पूजा-अर्चना

- लालढांग की रसावन नदी पर पुल बनाने की सीएम ने की घोषणा

HARIDWAR: कांवड़ मेला यात्रा और सोमवती अमावस्या पर्व को राज्य सरकार सरकारी मेले का दर्जा देने जा रही है। यह बात सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के दक्ष मंदिर में वृक्षारोपण के दौरान प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने ऋषिकुल पुल के पास पूर्व सांसद स्व। हीरा वल्लभ त्रिपाठी व पूर्व सांसद महावीर त्यागी के नाम पर दो वाटिका बनाए जाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वाटिका के लिए नेपाल से रुद्राक्ष व बेल के पौधे मंगाकर रोपे जाएंगे।

नेपाल से लाएंगे रुद्राक्ष के पौधे

बुधवार को सीएम हरीश रावत ने कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम ने कहा कि कांवड़ मेला व सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को अधिसूचित किया जाएगा। इससे कांवड़ मेला व सोमवती पर्व पर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। इसके लिए चीफ सैक्रेट्री को जल्द ही अधिसूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने लालढांग स्थित रवासन नदी पर पुल बनाने की भी घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ऋषिकुल पुल के पास स्थित कश्यप घाट पर पौधरोपण किया। उन्होंने महर्षि कश्यप घाट के एक ओर हरिद्वार के पूर्व सांसद स्व। हीरा वल्लभ त्रिपाठी व स्व। मनोहर त्यागी के नाम पर यहां वाटिका बनवाने की बात कही। सीएम ने डीएफओ एचके सिंह को निर्देश दिए कि अधिकांश पौधे रूद्राक्ष, बेल एवं कदम्ब के लगाए जाएं। बताया कि उत्तम क्वालिटि के रुद्राक्ष के पौधे नेपाल से मंगाएं जाएंगे। इस अवसर पर विधायक हरिदास, भीमलाल आर्य, महंत रविन्द्र पुरी, महंत मोहनदास कोठारी, महंत ऋषिश्वरानंद, विश्वेश्वरानन्द, शरदपुरी महाराज, महंत कमलदास, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, राव अफाक अली, संतोष चैहान, ग्रेस कश्यप आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive