-उत्तराखंड महिला मंच ने जताई गहरी चिंता

-इस मामले पर कार्रवाई के लिए सीएम को दिया ज्ञापन

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : उत्तराखंड महिला मंच ने प्राइवेट व कान्वेंट स्कूल्स पर मनमाने ढंग से फीस वसूले का आरोप लगाया है। मंच की संयोजक कमला पंत ने इस संबंध में सीएम को विज्ञप्ति प्रेषित कर इन स्कूलों पर नियंत्रण रखने की मांग की है। कमला पंत ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्राइवेट स्कूल क्0 से ख्0 प्रतिशत फीस की बढ़ोत्तरी का एलान कर रहे हैं। शिक्षा के नाम पर प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूल उत्तराखंड राज्य में मनमानी फीस के रूप में लूट कर रहे हैं।

कार्रवाई न हुई तो होगा आंदोलन

मंच की ओर से पंत ने कहा कि अगर इस पर कोई ठोस कार्रवाई सरकार नहीं करती है तो वह आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। क्योंकि यह मुद्दा हर घर का है। मंहगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। दूसरी ओर डोनेशन आदि के जरिए अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। जिस पर रोक लगनी बहुत जरूरी है। इस मौके पर कमला नेगी, पार्वती रावत, वीरा रावत, कौशल्या चौहान, शांता नेगी, निर्मला, कला, पद्मा गुप्ता, सरला रावत आदि शामिल रहीं।

Posted By: Inextlive