-संडे को कानपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, कोर्ट के फैसले में देरी से जनता में बढ़ रही बेचैनी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा बयान संडे को सामने आया। उन्होंने कहा कि मामले में कोर्ट से फैसले में हो रही देरी से जनता में व्याकुलता बढ़ी है। सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे को लेकर दूसरे विकल्पों पर चर्चा चल रही है। जिस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में जो होगा उसे पूरा करने का काम करेगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा संडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे।

गुणदोष के आधार पर निर्णय

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने साफ कहा कि उनकी सरकार तमाम विकल्पों का गुणदोष के आधार पर परीक्षण करेगी। उसके बाद निर्णय करेगी। वह विकल्प क्या होंगे इस पर वह कुछ नहीं बोले। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता कोर्ट से चाहती थी कि राम जन्म भूमि पर जल्द फैसला हो। इस मुद्दे पर जनता के लिए जो भी हित चिंतन होगा वह सरकार करेगी।

Posted By: Inextlive