सीबीएससी या राजस्थान बोर्ड से पास युवाआें के लिए राजस्थान सरकार ने 24 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।2412 पद, जेवीवीएनएलPost : हेल्पर (ग्रेड 2)Age : 18-28 साल Educational qualification : कंडीडेट्स सीबीएससी या आरबीएससी बोर्ड से हाईस्कूल पास होने चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 850Last date to apply : 21-09-2018For details : www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl90 पद, एनपीसीआईएलPost : ट्रेड एप्रेंटिसAge : 16-24 साल    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेडिकल टेस्ट व मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 10-10-2018


For details : www.npcil.nic.in36 पद, एनआईपीसीसीडीPost : ज्वाइंट/डिप्टी डायरेक्टर, पब्लिकेशन ऑफिसर व अन्यAge : 50 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास प्रींटिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 250Last date to apply : 7-10-2018For details : www.nipccd.nic.in10 पद, सीएमईआरआईPost : टेक्निकल ऑफिसरAge : 30 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 100Last date to apply : 15-11-2018For details : www.cmeri.res.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh