हालांकि नौसेना के अब तक के इस सबसे बड़े हादसे में जनहानि की सही तस्वीर तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन सरकार की ओर से गुरुवार को उन 18 लापता लोगों की सूची जारी कर दी जो हादसे के वक्त पनडुब्बी में सवार थे.


तीन अफसर, 15 नौसैनिक थे तैनातभारत सरकार के रक्षा प्रकोष्ठ के प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे के वक्त सिंधुरक्षक नामक पनडुब्बी में नौसेना के तीन अफसर व 15 नौसैनिक तैनात थे. इनमें एलटीसीडीआर के पद पर तैनात अधिकारी निखिलेश पाल, आलोक कुमार, आर वेंकटराज शामिल हैं. इसके अलावा नौसैनिक के पद पर तैनात संजीव कुमार (पीओयूडब्ल्यू-1), केसी उपाध्याय (पीओयूडब्ल्यू-1),तिमोथ्या सिन्हा(पीओयूडब्ल्यू-1), केवल सिंह(एलएसयूसी-1), सुनील कुमार (एसईए1यूडब्ल्यू-111),देशारी प्रसाद (एमइसीएचआर-2), लिजू लारेंस(एलईएमपी), राजेश तोतिका(एलएमई), अमित.के.सिंह (एसडीडी-1), अतुल शर्मा (एसइए-1), विकास.ई (एसइए-1),नारुत्तम देउरी(एमई-1), मलय हलदर(ईएमआर- 2), विष्णु.वी(आरओ-2), सीताराम बड़ापल्ली(एलएसआरपी-1) है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh