एडीआर के सर्वे में यूपी के वोटर्स ने बताई अपनी प्राथमिकता

- शहरी वोटर्स को सता रही ट्रैफिक जाम और पॉल्यूशन की समस्या

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :चुनाव के दौरान राजनैतिक दल अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाते हैं और कई बार जनता उनके मुद्दों के साथ उनको भी नकार देती है. दरअसल वे जनता के उन मुद्दों को नहीं पहचान पाते है जिनकी वजह से उनको वोट मिलने होते है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) ने देश के सभी राज्यों में जनता के ऐसे मुद्दों को जानने के लिए सर्वे किया जिसमें यूपी भी शामिल है. यूपी की जनता ने इस सर्वे में रोजगार को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा माना है तो इसके बाद बेहतर सुरक्षा और स्वास्थ्य की दरकार भी आम आदमी की अहम जरूरतों में शामिल है. सर्वे में उन्होंने सरकार के काम को रेटिंग भी दी है. आईये जानते हैं कि जनता चुनाव में किन मुद्दों को तवज्जो देती है.

टॉप थ्री प्रॉयरिटी

- 42.82 फीसद रोजगार के बेहतर अवसर

- 34.56 फीसद बेहतर अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र

- 33.73 फीसद प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था

ये दी रेटिंग (5 में से)

रोजगार के अवसर- 2.06

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं- 2.64

बेहतर कानून व्यवस्था- 2.56

ग्रामीण मतदाताओं की प्रॉयरिटीज

- 44 फीसद एग्रीकल्चर लोन की उपलब्धता

- 44 फीसद एग्रीकल्चर के लिए बिजली

- 39 फीसद रोजगार के बेहतर अवसर

शहरी वोटर्स की टॉप थ्री प्रॉयरिटीज

- 49 फीसद रोजगार के बेहतर अवसर

- 43 फीसद ट्रैफिक कंजेशन

- 40 फीसद एयर एंड वाटर पॉल्यूशन

शहरी वोटर्स की रेटिंग (5 में से)

रोजगार के अवसर- 2.10

ट्रैफिक कंजेशन- 2.10

एयर एंड वाटर पॉल्यूशन - 1.92

बेहतर सड़कें- 2.07

साउंड पॉल्यूशन- 2.13

फैक्ट फाइल

- 69 फीसद ग्रामीण और 31 फीसद शहरी इलाके के वोटर्स सर्वे में शामिल

- 61 फीसद पुरुष और 31 फीसद महिलाओं ने लिया सर्वे में हिस्सा

- 73 फीसद सामान्य वर्ग, 20 फीसद एससी और सात फीसद ओबीसी के

Posted By: Kushal Mishra