PATNA : अब माध्यमिक और प्लस-टू स्कूलों में टीचरों की कमी नहीं होगी। पटना सहित पूरे राज्य में लगभग 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होगी। इसके लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाईयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरा करते हुए छठे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण सुनिश्चित कराएंगे। विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद और नगर निकाय नियोजन इकाईयों को खाली पदों और अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया। इसके बाद 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक अभ्यर्थियों से आवेदन जमा लिया जाएगा।

न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अनिवार्य

अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। दिव्यांग की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी और इन्हें 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। जबकि प्रशिक्षित (बीएड) अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट होगी।

Posted By: Inextlive