वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के विवादित बयान का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल राम नाईक ने उनसे जवाब तलब किया है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर राजाराम यादव के विवादित बयान का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल राम नाईक ने उनसे जवाब तलब किया है। साथ ही इस बारे में स्थानीय अखबारों में छपी खबरों की कटिंग भी भेजने के लिए उनसे कहा है। ध्यान रहे कि डॉक्टर राजाराम यादव ने बीते शनिवार गाजीपुर के सत्यदेव कॉलेज में उच्च शिक्षा की चुनौतियों पर आयोजित सेमिनार में मंच से कहा था कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो कभी मेरे पास रोते हुए मत आना। अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना, बस चले तो मर्डर करके आना।
सख्त कार्रवाई की जा सकती
कुलपति के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह खबर अखबार में पढऩे के बाद राज्यपाल ने इसका संज्ञान लेते हुए कुलाधिपति की हैसियत से कुलपति से यह पूछा हैै कि उस कार्यक्रम में उन्होंने कहा क्या। साथ ही इस बाबत स्थानीय अखबारों में छपी खबरों की कटिंग भी उन्हें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि कुलपति का जवाब मिलने के बाद राजभवन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

सपा सरकार का एक और फैसला बदला गया, राज्यपाल ने भी दी मंजूरी

प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में इंटर में 70 परसेंट लाइये नौकरी पाइये

Posted By: Shweta Mishra