-फर्जी टीईटी शिक्षकों के अंक पत्रों की होगी जांच

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में 280 फर्जी शिक्षकों की बहाली का पर्दाफाश हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ललन प्रसाद सिंह ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। प्रखंड शिक्षा अधिकारी मीनापुर को ऐसे शिक्षकों की सूची प्राप्त कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। टीम फर्जी टीईटी प्रमाण पत्रों की जांच कर एक पखवारे में जांच प्रतिवेदन सौंपेगी। इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना 100, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिड डे मील 90 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा के जिम्मे 90 शिक्षकों के जांच की जिम्मेवारी है.जिला शिक्षा अधिकारी के इस कदम से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों तत्कालीन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के निर्देश पर प्रमंडल में टीईटी शिक्षकों के अंक पत्रों की जांच हुई थी। काफी जद्दोजहद के बाद जांच की कार्रवाई शुरू हुई थी।

शिक्षकों में मचा हड़कंप

जिला शिक्षा अधिकारी के इस कदम से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों तत्कालीन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के निर्देश पर प्रमंडल में टीईटी शिक्षकों के अंक पत्रों की जांच हुई थी। काफी जद्दोजहद के बाद मुजफ्फरपुर जिले में जांच की कार्रवाई शुरू हुई थी। हालांकि सभी प्रखंडों के टीईटी शिक्षकों के अंक पत्रों की जांच नहीं हो सकी। कुछ प्रखंडों की जांच में 335 फर्जी टीईटी शिक्षक चिह्नित किए गए। सबसे अधिक मीनापुर में 145 फर्जी टीईटी शिक्षक पकड़े गए थे। नियोजन इकाई ने वैसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया था। डीएम ने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिस पर इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। अब इनसे राशि वसूली को लेकर सार्टिफिकेट केस की कार्रवाई चल रही है।

Posted By: Inextlive