- विधानपरिषद में शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

PATNA: विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 15 दिनों के भीतर चार लाख रुपए अनुग्रह राशि कर भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने संजीव कुमार सिंह के एक प्रश्न के जवाब में बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने रामचन्द्र पूर्वे के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना के सफल छात्रों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन नहीं करने वाले प्राचार्य और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसटीईटी में निकलेगा कोई रास्ता

उन्होंने वीरेन्द्र नारायण यादव के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही है। नियुक्ति के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है। इस वर्ष जून से पहले एसटीईटी परीक्षा के संबंध में कोई रास्ता निकल जाएगा। उन्होंने गुलाम रसूल के एक ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि तालीमी मरकज व टोला सेवकों को सभी सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आदित्य नारायण पाण्डेय के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि 2347 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों व उच्चतर विद्यालयों का भवन निर्माण कराया जा रहा है। अबतक 1563 विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जिनमें 1181 भवनों को सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive