-रामनवमी के अवसर पर श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से भव्यता के साथ आयोजित किया गया श्रीराम राज्याभिषेक समारोह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से रामनवमी के अवसर पर कमेटी के लीलास्थल पर श्रीराम राज्याभिषेक समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया. 51 ब्राह्माणों के स्वास्ति वाचन और मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम को सिंहासन पर आरूढ़ कराया गया. मुख्य अतिथि जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने भगवान राम की आरती उतारी. समारोह का मुख्य आकर्षण मशहूर अभिनेत्री ग्रेसी सिंह रही. उन्होंने बीस सहयोगी कलाकारों के साथ नृत्य नाटिका वृंदावन बैले की मनमोहक प्रस्तुति की तो लीला स्थल पर उपस्थित श्रोता झूम उठे.

सत्यम शिवम सुंदरम ने बांधा समां

समारोह के दौरान एक अन्य आकर्षण मुम्बई के अद्भुत गायक साई राम का रहा. उन्होंने नारी स्वर में सत्यम शिवम सुंदरम की प्रस्तुति से समां बांध दिया. राजस्थान के बाड़मेर के कलाकार बरयाम खां ने राजस्थानी शैली में माडि़यार गायन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की. संचालन कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने किया. इस मौके पर एनसीजेडसीसी के निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर, अध्यक्ष पं. मुकेश कुमार पाठक, धर्मेन्द्र कुमार, रामचंद्र पटेल, विजय वैश्य आदि मौजूद रहे.

रमेश कुमार 'पथरचट्टी श्री' से सम्मानित

समारोह के दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल को पथरचट्टी श्री से सम्मानित किया गया. वृंदावन बैले के रचयिता नारायण अग्रवाल का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाई गई.

Posted By: Vijay Pandey