- आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की 113 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

- 29 कैडेट्स साइंस व 36 आर्ट स्ट्रीम के, कमांडेंट ने दी डिग्री और अवार्ड

देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की 113 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में 65 कैडेट्स को जेएनयू की ग्रेजुएशन की डिग्री दी गई. एसीसी में 3 साल की पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद कैडेट्स आईएमए की मेनस्ट्रीम से जुड़ गए हैं.

29 साइंस, 36 आर्ट स्ट्रीम से ग्रेजुएट

इंडियन आर्मी में बतौर सिपाही भर्ती हुए 65 कैडेट्स ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. अब आईएमए में एक साल अफसर की ट्रेनिंग लेने के बाद यह अगले साल होने पीओपी में शामिल होंगे और अफसर पदों की शपथ लेंगे. शुक्रवार को खेत्रपाल ऑडिटोरियम में आईएमए कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने आर्मी कैडेट कॉलेज के इन कैडेटों को जेएनयू की ग्रेजुएशन डिग्री और अवार्ड दिए. डिग्री पाने वालों में 29 साइंस और 36 कैडेट आर्ट स्ट्रीम के हैं. आईएमए कमांडेंट ने इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को शाबाशी दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. एसीसी के प्रिंसिपल डॉ. नवीन कुमार ने कॉलेज की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की.

इनको मिला पुरस्कार

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल

कैडेट मेडल

गोल्ड मेडल- गौतम

सिल्वर मेडल- अजीत सिंह कटाल

ब्रॉन्ज मेडल- लक्ष्मण दास

कमांडेंट बैनर- कारगिल कंपनी

--

कमाडेंट्स सिल्वर मेडल

सर्विस सब्जेक्ट्स- गौतम

ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम - चंदन कुमार सिंह

साइंस स्ट्रीम- गौतम

Posted By: Ravi Pal