दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हारा के बाद पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्‍मिथ ने कहा है कि अपने पूर्व साथियों को इतना खराब खेलता देखकर वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। बताते चलें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया है।

ऐसी है जानकारी
दक्षिण अफ्रीका की ऐसी हार के बाद मास्टर चैम्पियंस लीग में वर्गो सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने जा रहे स्मिथ ने कहा कि इस हार को देखने के बाद वह संन्यास लेने के अपने फैसले को बदलने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि फिर भला कौन जानता है कि एमसीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ये एक जरिया बनकर सामने आए।
करेंगे एमसीएल की तैयारी
उन्होंने ये भी कहा कि उनसे यह सवाल कई बार पूछा जाता है। यह दिमाग में घूमता ही रहता है। ये उस समय और भी होता है जब आप अपनी टीम को हारता हुआ देखते हैं। उस समय ऐसा लगता है कि आप उसमें अपना योगदान दे सकते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से एमसीएल की तैयारी करेंगे।
दुविधा में हैं स्मिथ
स्िमथ ने ये भी कहा कि वह बड़ी दुविधा में हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करनी भी चाहिए या नहीं। उन्होंने बताया कि वह 34 साल के हैं और 33 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास ले लिया था। उसके बाद से एक सवाल हमेशा से उनके मन में था कि क्या वह  तीन चार साल और खेल सकते हैं। उनको पता है कि वह खेल सकते हैं। वह दुविधा में हैं। फिलहाल उन्होंने इस बारे में एमसीएल के बाद देखने को कहा।
विकेटों को बना लिया हौव्वा
दक्षिण अफ्रीका की हार के बारे में स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम ने विकेटों का हौव्वा बना लिया था और उस दबाव से टीम उबर नहीं सकी। आप अगर कठिन विकेटों पर खेलते हैं तो चाहे वे हरी हों, सीम या टर्न लेने वाली, मार्जिन बहुत कम होता ही है। उसी मार्जिन पर हम हार गए। उनका कहना है कि उन्होंने साल के आखिर में खुद पर कुछ दबाव बना लिया। अब इंग्लैंड टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में अब खिलाड़ियों को वापस जाकर आराम करना चाहिए। फिलहाल लंबे समय से पूरी टीम भारत में है और अब जरूरत है कि वह परिवार के साथ कुछ रिलैक्स करें।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma