दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कैप्टन ग्रीम स्मिथ एंकल सर्जरी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे.


स्मिथ को वेडनेसडे से शुरू हो रहे आईपीएल में पुणे वारियर्स की ओर से खेलना था लेकिन वह अपने लेफ्ट एंकल की सर्जरी कराएंगे जिसमें लास्ट  दो महीने से कांटिन्यूसली सीवियर पेन हो रहा है।  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह इंफार्मेशन दी कि स्मिथ का आपरेशन कराने का फैसला बोर्ड के एंकल एक्सापर्ट से एडवाइज के बाद लिया गया है.  दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने बोर्ड द्वारा रिलीज नोट में कहा, ग्रीम इस वीक केपटाउन में सीएसए के एंकल एक्सपर्ट से मिलने गए थे और उन्होंने कंफर्म किया कि उनके एंकल में पेन का इलाज सर्जरी ही है।
 उन्होंने कहा, सर्जरी के बाद ठीक होने में आम तौर पर आठ से 10 वीक का टाइम लगता है इसलिए वह इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 एडिशन में पुणे वारियर्स को रिप्रेजेंट नहीं कर पाऐंगे.  सर्जरी कल कराई जाएगी ताकि वह दक्षिण अफ्रीका के जुलाई में इंग्लैंड टुअर से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं।  स्मिथ ने कहा, मैं इस साल आईपीएल में नहीं खेलने से काफी निराश हूं। उन्होंने कहा, मैं पुणे वारियर्स के साथ दूसरे साल खेलने को बेताब था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं उन्हें इस सेशन के गुडलक कहता हूं।

Posted By: Inextlive