इंग्‍लैंड ने भले ही इंडिया को टेस्‍ट सीरीज में मात दी हो लेकिन अनुभवी स्पिनर ग्रीम स्‍वान का मानना है कि इंग्‍लैंड अगले साल होने वाले वर्ल्‍डकप को जीतने में अभी सक्षम नहीं है.

अटैकिंग बैट्समैनों की कमी
इंग्लैंड के सबसे एक्सपीरियंस्ड स्पिनर ग्रीम स्वान मानते हैं कि इंग्लैंड तब तक अगले साल होने वाले वर्ल्डकप को नहीं जीत सकता है, जब तक कि वह अपने टॉप ऑर्डर में कुछ अटैकिंग बैट्समैनों को नहीं जोड़ देता है. गौरतलब है कि इंग्लैंड के कैप्टन एलिस्टर कुक ने हाल ही में कहा था कि उनकी टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन स्वान ने एक स्पेशल कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि सीमित ओवरों के मैचों में इंग्लैंड बाकी टीमों से काफी पीछे है. उन्होंने कहा,'यदि वह (कुक) मानता है कि इंग्लैंड वर्ल्डकप जीत सकता है तो मैं बहुत बड़ा देशभक्त हूं, लेकिन हमारी ऐसी संभावना नहीं लगती है.'

मैदान में लगे चारों ओर शॉट

ओपनिंग बैट्समैन कुक के वनडे टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. अधिकतर लोगों का मानना है कि उनका पारंपरिक रवैया टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल है तथा वनडे क्रिकेट में इसके लिये खास जगह नहीं है, जहां शीर्ष क्रम में बिग हिटर्स का दबदबा रहता है. स्वान ने कहा,'मैं कुक को चाहता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि युवा प्लेयर्स को मौका मिलना चाहिये, जो मैदान पर चारों तरफ करारे शॉट जमा सकें'.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari