मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) ऑडिटोरियम में दिखाई जा रही हैं फिल्में

महोत्सव में केवल फिल्म ही नहीं दिखाई जाती बल्कि कास्ट और क्रू से भी रू-ब-रु होते हैं दर्शक

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) ऑडिटोरियम में फ्राइडे को फिल्म 'डेढ़ इश्किया' के प्रदर्शन से जागरण फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण का जमशेदपुर में आगाज हुआ। चीफ गेस्ट सांसद विद्युत वरण महतो, स्पेशल गेस्ट एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ धालभूम आलोक कुमार, दैनिक जागरण जमशेदपुर के संपादकीय प्रभारी प्रियेश कुमार सिन्हा, यूनिट हेड प्रवीण कुमार आदि ने माता सरस्वती, दैनिक जागरण के संस्थापक स्व। पूर्ण चंद्र गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्व। नरेंद्र मोहन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया।

भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करना मकसद

भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने और सिनेमा को आम सिने प्रेमियों तक पहुंचाना के लिए यह दैनिक जागरण समूह का अनूठा प्रयास है। जागरण फिल्म फेस्टिवल के इस छठवें संस्करण की शुरुआत दिल्ली से हुई। देश के तमाम शहरों से होते हुए यह महोत्सव शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचा। यहां से रायपुर, इंदौर और भोपाल होते हुए यह उत्सव मुंबई पहुंचकर अपनी सफलता का उत्सव मनाएगा। भौगोलिक रूप से देखे तो यह भारत का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है। इस महोत्सव में केवल फिल्म ही नहीं दिखाई जाती बल्कि फिल्म की कास्ट और क्रू को भी दर्शकों से रूबरू कराया जाता है। जिससे दर्शक भारतीय सिनेमा की गहराई को समझ सकें और सवाल-जवाब के जरिए अपनी उत्कंठा शांत कर सकें। उद्घाटन समारोह का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया। समारोह में शहर के तमाम गणमान्य व सिने प्रेमी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive