DEHRADUN : चार दिवसीय मसूरी विंटरलाइन कार्निवल-2013 का आज 27 दिसंबर को रंगारंग शुभारंभ होगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की नौ सांस्कृतिक टीम अपने राज्य की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए चलेंगी. दोपहर बाद दो बजे शोभायात्रा सर्वे मैदान से शुरू होकर शहर का चक्कर लगाने के बाद गांधी चौक पर समाप्त होगी. इस दौरान आंध्र प्रदेश आसाम हरियाणा मध्य प्रदेश पंजाब गुजरात तथा उत्तराखंड की तीन कल्चरल टीम भाग लेंगी. गांधी चौक में कार्निवल उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.


मंच पर दिखेंगे गालिबडीएम डा.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कचहरी परिसर मे आयोजित बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपरांत विकास होटल प्रांगण में बने पंडाल में शाम के कार्यक्रम होंगे, जिसकी शुरुआत 27 दिसंबर को शाम पांच बजे बसंती बिष्ट के कार्यक्रम से होगी। इसके बाद अभिनेता टॉम आल्टर अपने ग्रुप के साथ में गालिब नाटक प्रस्तुत करेंगे। फिर, लक्की अली का कार्यक्रम होगा। रात्रि साढ़े सात बजे से ए शिवानी, रवि चैरी और स्टीफन देवासे अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। स्टार्स के नाम होगी शामडीएम डा। पुरुषोत्तम ने पंडाल का भी निरीक्षण किया, जहां पर पर डे कल्चरल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी सुश्री सोनिका, पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल, सभाषद जसबीर कौर, शशी रावत, बिरेंद्र पंवार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी योगेंद्र कुमार गंगवार, पालिका ईओ प्रहलाद सिंह रावत, अग्निशमन अधिकारी महिपाल सिंह, संदीप साहनी, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive