GORAKHPUR: गोरखपुर से बीजेपी कैंडिडेट बनाए गए भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ल गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां प्रथम आगमन पर बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सहजनवां में स्थानीय विधायक शीतल प्रसाद पांडेय व अन्य पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने बच्चों केसाथ सेल्फी भी खिंचवाई. नौसढ़ में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

कार्यकर्ताओं में रोड शो के दौरान जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा. हर तरफ लोग रवि किशन से मिलते फोटो और सेल्फी लेते नजर आए. ट्रांसपोर्ट नगर में सभी का अभिवादन स्वीकार करते करते हुए आगे बढ़ते रहे. रोड शो ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशी प्रेमचंद पार्क होते हुए बेतियाहाता चौराहे पर पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाया. इसके बाद शास्त्री चौक पर उन्होंने गमछे से लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया. स्थानीय व्यापारियों ने बलदेव प्लाजा पर माला पहनाकर स्वागत किया. हर जगह योगी-मोदी व रवि किशन के नारे लग रहे थे. गोलघर काली मंदिर पहुंचते ही पूरा परिसर जयकारे से गूंज गया. इस दौरान बाजे-गाजे के साथ लोगों ने जोरदार स्वागत किया. फिर देवी काली की पूजा की. मंदिर से निकल कर वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पहुंचे. माल्यार्पण किया. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर चले गए.

मिनट टू मिनट

सहजनवां-1.45 बजे

नौसड़-2.05 बजे

ट्रांसपोर्ट नगर-2.20 बजे

बेतियाहाता- 3.15 बजे

शास्त्री चौक- 4.00 बजे

बलदेव प्लाजा- 4.15 बजे

काली मंदिर- 4.33 बजे

गोरखनाथ मंदिर- 5.17 बजे

Posted By: Syed Saim Rauf