Allahabad: प्रशासन ने इनवॉयरमेंट को ग्रीन एंड क्लीन बनाने के लिए एक अनोखी पहल की है. प्लानिंग के तहत इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन एक पौधा गिफ्ट के तौर पर देगा जिसे ले जाकर श्रद्धालु अपने गार्डेन या घर में लगाएंगे. इससे ग्रीनरी को बढ़ावा मिलेगा. मेला प्रशासन ने इसे ऑपरेशन ग्रीन कुंभ नाम दिया है और इसे पूरा करने के लिए वन विभाग की हेल्प भी ली जा रही है.


ताकि अवेयर हो सकें

मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा के मुताबिक महाकुंभ को ग्रीन कुंभ का नाम इसलिए दिया गया है ताकि इलाहाबाद को ग्रीन सिटी बनाया जा सके। हर जगह हरियाली दिखे। गंगा और यमुना नदी के किनारे हरियाली बनी रहे। यही नहीं प्रयाग में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं व कल्पवासियों को अवेयर किया जा सके। उन्हें यह बताया जा सके कि अगर हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए तो इसका कितना असर पड़ेगा। पूरी सिटी ग्रीन-ग्रीन हो जाएगी।

स्नान करे और पौधा पाओ

मेला अधिकारी की मानें तो प्रशासन इस तैयारी में जुटा है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को वापस जाते समय गिफ्ट में एक पौधा दिया जाए। उन्हें बताना है कि एक पौधा लगाने का क्या फायदा है। इसके लिए माघ मेला प्रशासन वन विभाग की मदद ले रहा है। पौधा कलेक्ट करने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है।

इलाहाबादी अमरूद का पौधा मिलेगा

अभी यह कहना जल्दीबाजी होगा कि कुंभ में कितने श्रद्धालुओं को पौधा गिफ्ट किया जाएगा। यह काफी कुछ वन विभाग पर निर्भर करेगा। लेकिन तैयारी चल रही है। पौधा फ्री में गिफ्ट देने के लिए वन विभाग भी स्पेशली इलाहाबादी अमरूद का पौधा तैयार करने में जुटा है। उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालुओं को गिफ्ट में अमरूद का ही पौधा दिया जाए। इसका कारण यह है कि अमरूद का पौधा आसानी से और कम लागत में तैयार हो जाएगा। दूसरा यह कि इलाहाबादी अमरूद का नाम भी है। अगर कोई इसे अपने यहां ले जाएगा तो उसके साथ श्रद्धा भी जुड़ी रहेगी।

10 हजार पौधे यहीं लगेंगे

ग्रीन कुंभ प्लानिंग के लिए कुंभ कैंपस को भी हरा-भरा करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रशासन बहुवर्षीय शोभाकार प्लांट और मौसमी पौधे तैयार करा रहा है। कुंभ मेले में प्रशासनिक ऑफिसर कैंप व अन्य कैंप को पर्यावरण के अनुरूप बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए 10 हजार पौधे गमलों में लगाकर सजाया जाएगा।

कैसे बंटेगे पौधे

कुंभ में स्नान के दौरान गिफ्ट बांटना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। इसलिए प्रशासन इसके लिए एक कैंप लगा रहा है। यह कैंप सीधे वन विभाग से जुड़ा होगा जहां न केवल पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनी लगेगी बल्कि वहीं से श्रद्धालुओं को एक-एक पौधा गिफ्ट में बांटा जाएगा। इससे श्रद्धालु अवेयर होंगे। पर्यावरण की स्थिति को जानेंगे। पौधे लगाने के फायदे से रूबरू होंगे।

Report by: Piyush kumar

Posted By: Inextlive